खेल

T20 World Cup: खिताब से एक कदम दूर टीम इंडिया, फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी चुनौती

नई दिल्ली। t20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में अब भारत का मुकाबला साऊथ अफ्रीका से होगा। यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2007 और फिर 2014 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने साल 2022 में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला भी ले लिया।

फिलहाल अब भारत को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। इससे पहले टी 20 वर्ल्ड कप में छह बार भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से चुका है जिसमें 4 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 2 मैच दक्षिण अफ्रीका अपने नाम करने में कामयाब हुई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2007

भारत और साउथ अफ्रीका का पहली बार 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में आमना-सामना हुआ था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। इसमें रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी थी। भारत ने ये मैच 37 रन से जीता था। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2009

भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2009 में आमना-सामना हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी थी। भारत ये मैच 12 रन से हार गया था। मैच में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 29 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2010

टी20 वर्ल्ड कप 2010 में भारतीय टीम तीसरी बार साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। भारत ने ये मैच 14 रन से जीता।

टी20 वर्ल्ड कप 2012

भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भी हुई। इस बार भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 19.5 ओवर में 151 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत ने ये रोमांचक मैच 1 रन से जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप 2014

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 176 रन बना लिए। भारत ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में 44 गेंद पर 72 रन की पारी खेलकर विराट कोहली नाबाद रहे थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2022

भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार आमना-सामना 2022 के वर्ल्ड कप में हुआ था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close