प्रदेश

कानपुर : डॉ. रोहित सक्सेना ने जीता मुस्लिम वोटरों का दिल, तोड़ा सपा मोह

कानपुर । 22 साल से मीडिया संस्थानो मे उच्च पदो , CEO ,ग्रुप CEO होने के साथ मीडिया एवं एंटरटेन्मेंट स्किल कॉन्सिल के वरिष्ठ सलाहकार रहे डॉ . रोहित सक्सेना को तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाना निकाय चुनावो मे कानपुर के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुआ l

कानपुर निकाय चुनावो मे शहर की तीन सीटें मुस्लिम बहुल्य हैं जहाँ मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं, ज़िसे सपा अपनी जायदाद मानती चली आ रही है, जिस वजह से शहर की तीनों विधानसभा सीटे सपा के खाते मे दर्ज हैं। इसी गलतफहमी के सभी शिकार हुए और सिर्फ ऊपरी तौर पर उसके विधायक काम करते रहे। वहीँ दूसरी ओर भाजपा के डॉ . रोहित सक्सेना पूरी रमजान क्षेत्र के लोगों और क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए रात रात भर काम कर मुस्लिम मतदाताओ का दिल जीतते रहे, जिसकी ओर सपा प्रबंधन का ध्यान ही नहीं गया। यहां तक की अतीक की घटना के बाद भी डॉ . सक्सेना बिना रुके, बिना परवाह करे अपना काम करते रहे, ज़िसने मतदाताओ पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा।

निकाय चुनावों के एलान के बाद सपा प्रत्याशी के पक्ष मे मुस्लिम वोट करेगा इस बात से समाजवादी पार्टी आश्वस्त थी , परंतु डॉ .रोहित सक्सेना की मेहनत रंग लायी और उन्होंने सपा के किले मे घुस कर ऐसे पैठ बनाई कि भाजपा के पक्ष में 50 से 60 हजार वोट तीनो विधानसभाओ से भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी को पड़े, ज़िसने कानपुर की मेयर सीट की जीत ना सिर्फ भाजपा के लिए ऐतिहासिक बना दी बल्कि जीत का अंतर इतना बड़ा कर दिया कि जो लोग चुनावो से पहले कांटे की टक्कर होने की बात कर रहे थे वो इतनी बड़ी जीत से हतप्रभ हैं |

जब डॉ. सक्सेना से क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी के बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा यदि पार्टी आदेश करेगी तो आदेश का पालन करेंगे, परंतु उनकी स्वयं की ऐसी कोई इच्छा नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि 2024 के चुनावों में वो इसी तरह शांति से पूरे प्रदेश में इस मकैनिज्म का इस्तेमाल कर पूरी कोशिश करेंगे जैसे नगर निगम की 17 मे 17 सीटे पार्टी ने जीती, वैसे ही लोकसभा की 80 में 80 सीटें जीती जा सकेl साथ की उन्होने तीनों विधानसभाओ के मतदाताओ का धन्यवाद अदा किया कि लोगों ने उन पर भरोसा कर जो नई इबारत लिखी है उसके वो आभारी हैं और हमेशा सभी की दुख मुसीबत मे खड़े रहेंगे l

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close