बिहार में जहरीली शराब पीने से 16 की मौत, 25 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
नई दिल्ली। बिहार के मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 25 से अधिक लोगों का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मोतिहारी के लक्ष्मीपुर पहाड़पुर, हरसिद्धि में कुछ लोगों ने कल शराब पी थी जिसके बाद उनमें से कई की हालत बिगड़ने लगी और उनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में अस्पताल में कई ने दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें से कई मजदूर हैं जो कल शाम गेहूं की कटाई के बाद शराब पी थी. इसके बाद थोड़ी देर में ही इनकी हालत बिगड़ने लगी. मोतिहारी सदर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि मरीजों ने शराब पीने की बात खुद कबूली है. बिहार पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान शराब पीने की बात सामने आई है. जांच जारी है. मामले से जुड़े लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि बीते दिसंबर को बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस बात को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था.