Main Slideराष्ट्रीय

भारत में कोरोना पर होगा सीधा प्रहार, म्यूकोसेल इम्युनिटी प्रदान वाले नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर है वही देश के लिए एक अच्छी खबर आरही है सरकार ने नेजल वैक्सीन को बीते हफ्ते मंजूरी दे दीजल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होगी। इस वैक्सीन की कीमत भी काफी कम होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में iNCOVACC को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि शुरुआत में वैक्सीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी और इसे CoWin ऐप में जोड़ दिया जाएगा। वहीं अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेजल वैक्सीन की कीमत एक हजार रुपये हो सकती है। इसमें वैक्सीन की कीमत 800 रुपये होगी। वहीं जीएसटी और हॉस्पिटल चार्ज को मिलाकर ये 1000 रुपये की मिलेगी। पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था। अब पता चला है कि वैक्सीन कीमत 800 रुपये होगी और इसपर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

भारत बॉयोटेक ने इस नेजल वैक्सीन को सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय की लाइसेंस प्राप्त तकनीक पर विकसित किया गया है। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला के अनुसार, ‘इनकोवैक’ कोविड के खिलाफ कारगर है। यह कोविड-19 के खिलाफ म्यूकोसेल इम्युनिटी प्रदान करता है। डॉ. एला ने बताया कि इस टीके के जरिए हमने ऐसा कोविड प्रतिरक्षक तंत्र विकसित किया है, जो अमेरिका में भी नहीं है। इंट्रानेजल वैक्सीन को पहले को-वैक्सीन या कोविशील्ड के साथ पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों के लिए बूस्टर शॉट के रूप में अप्रूव किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताहिक, जनवरी के अंत तक ये उन लोगों के लिए उपलब्द होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन की हर डोज के लिए 150 रुपये तक चार्ज करने की अनुमति दी गई है। इसी राशि को जोड़कर नेजल वैक्सीन की कीमत 1000 रुपये हो सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close