Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी पदाधिकारियों को दी चेतावनी, जो ज़िम्मेदारी निभाने में असमर्थ है वो जगह खली करे

नई दिल्ली: बीते रविवार को कांग्रेस संचालन समिति की पहली बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अगले 30 से 90 दिनों के अंदर राज्य प्रभारियों से लोगों के मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा है।

नई दिल्ली: बीते रविवार को कांग्रेस संचालन समिति की पहली बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अगले 30 से 90 दिनों के अंदर राज्य प्रभारियों से लोगों के मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, मेरा मानना है कि पार्टी और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी का सबसे बड़ा हिस्सा है। अगर कांग्रेस संगठन मजबूत होगा, जवाबदेह होंगे, लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, तो ही हम चुनावी जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के महासचिवगण व प्रभारीगण से चाहुंगा कि वो सबसे पहले खुद की जिम्मेदारी तथा संगठन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।

खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को बैठक में चेतावनी देते हुए खड़गे ने कहा है कि जो अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में समर्थ नहीं हैं, उन्हें अपने सहयोगियों के लिए जगह खाली करनी चाहिए।
ये भी पढ़े-
Mainpuri Bypoll: अखिलेश और डिंपल ने किया मतदान, भाजपा पर लगाया संगीन आरोप

भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय आंदोलन करार देते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस से जुड़े लोगों को सत्तारूढ़ ताकतों के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए जो घृणा के बीज बोती हैं और विभाजन का फल काटती हैं।

ध्यान देने वाली यह बात है कि कांग्रेस के इस बैठक में फैसला लिया गया है कि अगले साल फ़रवरी में पार्टी का 85वां अधिवेशन रायपुर में होगा जहां पार्टी के संविधान के मुताबिक़ नई कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close