Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

Mainpuri Bypoll: अखिलेश और डिंपल ने किया मतदान, भाजपा पर लगाया संगीन आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा वाले सपा की लाल टोपी लगाकर बवाल कर रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा वाले सपा की लाल टोपी लगाकर बवाल कर रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा केवल दिखावा है। शिकायत कर रहे हैं तो देखते हैं कि चुनाव आयोग क्‍या कार्रवाई करता हैं। हमें तो विश्वास करना ही पड़ेगा। पहले भी जो लोग शिकायत करने गए उन पर झूठे केस लगवा दिए। मैनपुरी में तीन दिन से फोर्स सपा कार्यकर्ताओं को पकड़ रही है। पुलिस को ब्र‍ीफिंग है कि सपा के वोट न पड़ने दिए जाएं। वहीं, इस अवसर पर डिंपल यादव ने भी निर्वाचन आयोग से दखल देने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि 2024 में इसी तरह के हथकंडे अपनाए जाएंगे। जनता को सतर्क रहना चाहिए।
ये भी पढ़े-
Rishikesh: मौसमी फ्लू का कहर, बीमार हो गया शहर

अखिलेशने आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर में तो वोटरों के साथ मार-पीट की जा रही। लगता है कि पुलिसवाले इसीलिए लगाए गए हैं। रामपुर में सेना तक की मांग करनी पड़ रही है। वीडियो आ रहे हैं जिसमें पुलिस तलाशी ले रही है। अखिलेश ने कहा की, निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन यह नहीं है कि पुलिस को तलाशी लेने की आजादी आप दे दें। जिनके पास ID हैं, उन्‍हें भी वापस किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पुलिस इस तरह से मार पिटाई करेगी, तो निष्‍पक्ष चुनाव कैसे होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close