उत्तर प्रदेशप्रदेश

सावधान यात्रा: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कुशीनगर

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों सावधान यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान ओम प्रकाश राजभर कुशीनगर पहुंच गए है। पडरौना विधानसभा के पचफेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में ओम प्रकाश राजभर ने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताया साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ओपी राजभर ने कहा दुनिया को धोखा देने में माहिर हैं।अखिलेश यादव ने हमें भी धोखा दे दिया नहीं तो विधानसभा चुनाव में हम और सीटें जीतते। सत्ता में रहते हुए हमारी याद नहीं आती है लेकिन आज राजभर चर्चा में बना हुआ है।
ये भी पढ़े-
वाराणसी: ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

ओपी राजभर ने कहा कि अगर कोई नेता आपको बहलाने जाए तो हाथ में बेलन और झाड़ू उठाकर समझा देना। यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के आरोप पर ओपी राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि लोडर और लीडर में अंतर होता है । राजभर समाज की समस्याओं को कोई नेता सदन में नहीं उठाता है । सदन में राजभर समाज की समस्याओं पर सदन में घिग्गी बंध जाती है।

कहां समाप्त होगी ये यात्रा?
सुभासपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि महीने भर चलने वाली यात्रा का नेतृत्व ओमप्रकाश राजभर करेंगे और उत्‍तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए यह यात्रा 27 अक्टूबर को सुभासपा के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी. उन्‍होंने बताया कि 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में ‘सावधान महारैली’ का आयोजन किया जाएगा.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close