वाराणसी: ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई
लखनऊ। ज्ञानवापी केस में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला कोर्ट ने टाल दिया है। शिवलिंग की जांच होगी या नहीं, इसे लेकर अब 11 अक्टूबर पर फैसला आएगा। फैसला 4 दिनों तक बढ़ा दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। मुस्लिम पक्ष का प्रतिउत्तर सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुना सकता है। उस दिन अदालत पहले मुस्लिम पक्ष को सुनेगी। इसके बाद ही अदालत का आदेश आ सकता है।
बता दें कि इस मामले में कार्बन डेटिंग पर वाद दाखिल करने वाली हिन्दू पक्ष की पांच महिलाओं की टीम ही दो खेमे में बंट गयी थी. राखी सिंह कार्बन डेटिंग का विरोध कर रही थीं, जबकि अन्य चार वादिनी इसके पक्ष में थीं। राखी सिंह के अधिवक्ता का कहना है कि हमारा विरोध शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का है। बाकी पूरे परिसर की कार्बन डेटिंग हो हमारा पूरा सहयोग रहेगा।
वहीं वकील हरिशंकर जैन ने कहा कि शिवलिंग को क्षति पहुंचाए बिना जांच हो, इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि आज सुनवाई के दौरान 64 लोगों को कोर्ट में मौजूद रहने की इजाजत दी गई थी।