श्रीकांत त्यागी ने मांगी माफी, बोला- महिलाओं का सम्मान सबसे पहले
नोएडा में महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। जब नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो वो महिला को अपनी बहन बताने लगा।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद श्रीकांत त्यागी का महिला से माफी मांगते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में त्यागी कह रहा है कि आवेश में आकर उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। त्यागी ने कहा कि मुझे अभद्र शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। महिलाओं का सम्मान मेरे लिए सबसे पहले है।
श्रीकांत त्यागी ने पुलिस कस्टडी के दौरान कहा, “मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है। मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं।” वहीं जब श्रीकांत त्यागी से पूछा गया कि नोएडा से क्यों फरार हुए? उसने बताया, “मैं डर गया था। मुझे नोएडा पुलिस का बहुत ज्यादा डर था। इस कारण भाग गया था। जब मामला बढ़ता चला गया तो डर भी बढ़ता चला गया।”
आपको बता दें कि पुलिस ने श्रीकांत समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला के साथ दुर्व्यवहार कर मौके से श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा था। फरारी के दौरान आरोपी लगातार पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में बना हुआ था। इस दौरान वह किसी दूसरे मोबाइल नंबर से बातचीत कर रहा था। यहीं से उसकी तलाश में जुटी यूपी को बड़ी लीड मिली और आरोपी को उसकी लोकेशन आधार पर मेरठ में धर दबोचा। इससे पहले आरोपी की लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह मौके पर भाग निकला था।