प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को गुजरात दौरे पर हैं। मोदी ने गुजरात के नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के तहत कई प्रोजेक्ट और योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने गुजरात के लोगों को 3054 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है, वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन-जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है।’