राष्ट्रीय

सर पर पगड़ी बांध सिखों संग कार्यक्रम में कुछ यूं नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल की शाम अपने आवास पर सिखों के एक डेलीगेशन से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में पीएम पूरी तरीके से सिख वेशभूषा में नजर आए। प्रधानमंत्री सिर पर पगड़ी बांधे और गले में रुद्राक्ष की माला पहने भी दिखे।

मोदी

पीएम मोदी ने उनसे मिलने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिख परंपरा वास्तव में एक श्रेष्ठ भारत की जीवंत परंपरा है।

मोदी

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- भारत की आजादी की लड़ाई में और बाद में भी सिखों का बड़ा योगदान है। सिखों के उल्लेख के बिना देश का इतिहास अधूरा है।

मोदी

पीएम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में सिख समाज की बड़ी भागीदारी है। विदेश में रहते हुए भारत की तरक्की में आपकी बड़ी भूमिका है।

मोदी

नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि हमारे गुरुओं ने राष्ट्र को ऊपर रखकर भारत को एक सूत्र में पिरोया था। गुरु नानक देव जी ने अंधेरे से देश को निकाला था। उनकी निशानियां देशभर में हैं।

मोदी

पीएम ने कहा- लंगर को टैक्स फ्री करने से लेकर, हरमिंदर साहिब को FCRA की अनुमति तक, गुरुद्वारों के आसपास स्वच्छता बढ़ाने से लेकर उन्हें बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने तक, देश आज हर संभव प्रयास कर रहा है। (Photo: PIB)

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close