जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि को-पायलट गंभीर रुप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी और कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम बर्फीले इलाके में पहुंच गई। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पायलट को बचाया नहीं जा सका, लेकिन को-पायलट घायल अवस्था में निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर गुरेज के तुलैल इलाके में नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। बाद में जब पता चला कि हेलीकॉप्टर दुर्घटाग्रस्त हो गया है, तो भारतीय सेना और वायुसेना ने तुरंत इलाके में रेस्क्यू टीम को भेजा।
आपको बता दें कि चीता एक सिंगल इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जिसमें मूविंग मैप डिस्प्ले, ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम और वेदर रडार जैसी प्रमुख विशेषताएं नहीं हैं। इसमें ऑटोपायलट सिस्टम भी नहीं है, जिससे खराब मौसम में पायलट को काफी परेशानी होती है। सेना के पास फिलहाल 200 चीता हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है।