हिमाचल प्रदेश के पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, जिंदा जले 7 लोग
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग ब्लास्ट में जिंदा जल गए । इसके अलावा 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी जख्मी लोगों को ऊना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फायर ब्रिगेड और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है और वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही है। हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होनी बाकी है।
दूसरी तरफ आज उत्तराखंड में भी हादसा हुआ है। वहां चंपावत में एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. वाहन में कुल 16 लोग सवार थे। ये लोग एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।