Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया, जारी हुआ पूरा शेड्यूल

 

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। दोनों टीमों मार्च-अप्रैल के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके अलावा एक वनडे मैच भी खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलने पर सहमति हुई है। ये मुकाबले रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेले जाने हैं।

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। साल 2022 के इस शेड्यूल की घोषणा काफी पहले ही हो गई थी। हालांकि पुराने शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने नए शेड्यूल पर सहमति जताई है।

इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण होगी। इस शृंखला को जीतने वाली टीम फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करेगी।

Pakistan vs Australia 2022 Full Schedule

4-8 मार्च: पहला टेस्ट, रावलपिंडी
12-16 मार्च: दूसरा टेस्ट, कराची
21-25 मार्च: तीसरा टेस्ट, लाहौर

29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी
31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल: इकलौत टी20 मैच, रावलपिंडी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close