विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के निर्णय का कपिल देव ने किया स्वागत, कहा- ‘विराट अब ज्यादा खुलकर खेल पाएंगे’
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया। विराट के इस निर्णय का पूर्व कप्तान कपिल देव ने स्वागत किया है और साथ ही कहा कि यह निर्णय उनके खेल को और बेहतर बनाएगा अथवा विराट अब ज्यादा खुलकर खेल पाएंगे।
63 वर्षीय कपिल देव ने आगे कहा, ‘विराट कोहली एक परिपक्व इनसान हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने से पहले इस विषय पर काफी विचार किया होगा। शायद वह अब कप्तानी एन्जॉय नहीं कर रहे थे। हमें उनका समर्थन करना है और उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए।’
इससे पहले पहले BCCI ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था, जबकि विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का खुद ही ऐलान किया था। इस बार भारतीय टीम उनके नेतृत्व में साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची थी। लेकिन टीम को यहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और इस सीरीज के हार के बाद ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।