किराने की दुकान से लाई गई खाद सामग्री का सेवन करने से मासूम बच्ची के मुंह के अंदर विस्फोट
औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जनरल स्टोर की दुकान से लाई गई खाद्वय सामग्री का सेवन करने से मासूम बच्ची के मुंह के अंदर विस्फोट हो गया। जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों का कहना है कि चूरन के रूप में ली गई खाद्य सामग्री को खाने के बाद ही विस्फोट हुआ है। जिसमें उनकी मासूम बच्ची घायल हो गई है ।
अचानक हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं ।वहीं परिजनों ने बताया है कि खाद्य सामग्री के सेवन से घायल हुई बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।खाद्य पदार्थ में मिलावट और विस्फोट जैसी घटना की जानकारी होने पर खाद्य विभाग टीम ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया है ।साथ ही संबंधित दुकान को भी सीज कर दिया है ।
खाद्य अधिकारी मंजुला सिंह ने बताया है ,कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना लाइसेंस के चल रही दुकान को सीज किया गया है। साथ ही मानक के विपरीत चलने वाली दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है ।