Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड : अरविंद केजरीवाल ने किया नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ, किये दो बड़े ऐलान

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही दो बड़े ऐलान भी किये।

उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड से सबसे ज्यादा लोग भारत माता की सेवा करने जाते हैं। ये शहीदों, देशभक्तों और वीरों की भूमि है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फ़ोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते हुए शहीद होगा उनके परिवार को हमारी सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देगी।’

उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में आने से पहले मैं एनजीओ चलाता था। तब मुझे लगता था कि शहीद के परिवार की कोई सुध लेने वाला नहीं है और बहुत बुरा लगता था। जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना, तब मैंने वहां योजना बनाई कि शहीद के परिवार को सम्मान के रूप में एक करोड़ रुपये मिलेंगे।’

इस दौरान एक उन्होंने एक और ऐलान करते हुए कहा कि ‘रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा। अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो एक्स सर्विसमैन को सीधे उत्तराखंड सरकार में नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी होंगे।’

बता दें कि उत्तराखंड में केजरीवाल का यह छठवां का दौरा है। जिसमें उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं कीं। इससे पहले पांच बार उत्तराखंड का दौरा कर केजरीवाल मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा और महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दे चुके हैं। इन सभी गारंटी में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close