Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

RLB स्कूल के पास तेंदुआ दिखने के वायरल वीडियो की आखिर क्या है सच्चाई ?

RLB स्कूल के पास तेंदुआ दिखने के वायरल वीडियो की आखिर क्या है सच्चाई ?

बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। शहर में तेंदुए के आतंक से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। लखनऊ में तेंदुआ की खबर सामने आने के बाद लोग इस कदर खौफजदा हैं कि शाम होने के बाद इलाके में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। अब तक यह तेंदुआ कई लोगों पर हमला कर चुका है।

इसी बीच एक और वीडियो सामने आया जिसमें तेंदुए को सेक्टर-14 इंदिरा नगर स्थित आरएलबी स्कूल की पीछे वाली गली में घूमते हुए देखे जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है और आज की खबर ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

वन विभाग ने भी ऐसे वीडियोस को बेबुनियाद बताया। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। एक हफ्ते तक वन विभाग की टीम मौके पर डेरा डाले रहेगी और सर्च ऑपरेशन चलाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close