घंटों चले रेस्क्यू के बाद पाया गया गुलदार पर काबू
उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कासमपुर में आज सुबह एक गुलदार मिलने से हड़कंप मच गया था । गांव वालों ने गुलदार को गन्ने के खेत में बने एक कुएं में देखा। कुए में गुलदार के मिलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि कुएं में गुलदार की दहाड़ से जब कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी।
गुलदार की सूचना क्षेत्र में फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए वहीं वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने जनता को काबू करने के बाद गुलदार को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया। करीब 4 घंटे चले रेस्क्यू के बाद गुलदार को जाल की सहायता से बाहर निकाला गया और उसको पिंजरे में बंद कर लिया गया।
इस मौके पर पहुंचे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह साहनी ने बताया कि डॉक्टरों की जांच के बाद पकड़े गए गुलदार को कार्बेट नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा