लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा, SFJ का आतंकी गिरफ्तार
जर्मनी में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ( SFJ ) के सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को पिछले हफ्ते लुधियाना की एक अदालत में हुए विस्फोट में शामिल होने और दिल्ली और मुंबई को निशाना बनाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मुल्तानी को संघीय पुलिस ने मध्य जर्मनी में एरफर्ट से पकड़ा है। बता दें बॉन ( जर्मनी का शहर ) और नई दिल्ली में स्थित राजनयिकों का कहना है , नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने जर्मन अधिकारियों से उन खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था , जिनके संबंध पाकिस्तान से हैं और जो सीमा पार से पंजाब में हथियारों और गोला – बारूद की तस्करी में शामिल है।
एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इससे पहले पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला ये 45 साल मुल्तानी SFJ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।