Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

तेंदुए की दहशत के बीच वन विभाग ने उठाया बड़ा कदम, जारी किए बचाव के दिशा निर्देश

 

शनिवार से लखनऊ में घूम रहा तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अब तक कोसों दूर हैं। चार दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन वन विभाग के हाथ सिर्फ नाकामी ही लगी है। हालांकि , तेंदुआ दो दिन से दिखा नहीं है लेकिन लोगों में दहशत बनी हुई है। अब तक वो किसी के हाथ नहीं आया है लेकिन कई लोगों को अपना शिकार बना कर हॉस्पिटल पहुंचा चुका है। वन विभाग ने अब जनमानस को सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

आइये जानते हैं वन विभाग द्वारा क्या हैं दिशा निर्देश

1- मवेशियों/पालतू पशुओं को सुरक्षित बंद बाड़े में ही रखा जाए, खुले स्थान में न बांधे।
2- घरों से बाहर समुह में ही निकले साथ ही हाथ में डंडा टार्च लेकर निकलें।
3- शाम को अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और जंगल की ओर न जाएं।
4- बच्चों को अकेले घर से बाहर ना निकलने दें।
5- घर के प्रवेश द्वार को बंद रखें।
6- हिंसक जानवर देखे जाने पर उसे किसी प्रकार से ना छेड़ा जाए।
7- तेंदुआ, टाइगर आदि वन्य जीव हैं इन्हें किसी प्रकार की क्षति ना पहुंचाई जाए, न ही उकसाया जाए, जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
8- शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाई रखी जाए।
9- रात में मशाल जलाकर या टार्च लेकर निकलें।
10- हिंसक जानवर/ वन्य जीव देखे जाने पर/ आपातकाल की स्थिति होने कर तत्काल वन विभाग को सूचित करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close