Main Slideतकनीकीव्यापार

2022 में लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 जबरदस्त Laptops, जानिये इनके बारे में

 

कोविड महामारी के इस दौर में वर्क फ्रॉम होम का चलन हो गया है, फिर चाहे वो स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स हों या फिर ऑफिस जाने वाले लोग। ऐसे में, हर घर में एक से ज्यादा Laptops की जरूरत पड़ रही है। अगर आप भी लेटेस्ट Laptop खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको आज पांच ऐसे जबरदस्त Laptops के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले साल, 2022 में लॉन्च होने वाले हैं।

डेल XPS 13 2-इन-1 लैपटॉप

डेल का यह Laptop 13.4-इंच के डिस्प्ले, 8GB RAM और 512GB एसएसडी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर पर काम करने वाला यह लैपटॉप इंटेल आइरिस Xe ग्रॉफिक्स कार्ड के साथ आ सकता है।

Dell XPS 13 2-in-1 (2020) review: speedy, spectacular convertible - The  Verge

आसुस ROG जेफ्रिस G14

आसुस के इस Laptop में आपको 15.6-इंच का डिस्प्ले और 1080 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल सकता है। ये लैपटॉप 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

ASUS ROG Zephyrus G14, 14" (35.56 cms) FHD 120Hz, Ryzen 5 4600HS, GTX  1650Ti 4GB ग्राफिक्स, गेमिंग लैपटॉप (8GB/512GB SSD/Office 2019/Windows  10/ग्रे/एनीमे मैट्रिक्स/1.7 Kg), GA401II-HE111TS : Amazon.in ...

एलजी ग्रैम 17

13.3-इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 16GB RAM और 1TB के एसएसडी इंटरनल स्टोरेज वाले इस लैपटॉप में आपको 1080 पिक्सल का वेबकैम भी मिलेगा।

LG 17Z90N-V Ultra-Lightweight 10th Gen Intel Core Processor Specifications

गूगल पिक्सलबुक गो

गूगल का ये नया लैपटॉप 13.3-इंच के फुल एचडी एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले और 1080 पिक्सल का डुओ कैम 2 भी होगा।

Google Pixelbook Go - Google Chromebooks

एसर स्विफ्ट 3

एसर का यह लैपटॉप 14-इंच के डिस्प्ले, 1080 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 8GB RAM और 512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

एसर स्विफ्ट 3 : Amazon.in: कंप्यूटर और एक्सेसरी

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close