प्रदेश

स्वच्छता अभियान में चमका काशी, प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए तैयार

वाराणसी। सोमवार 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन पर उनकी अगवानी के लिए पूरा शहर चमक उठा है।
प्रधान मंत्री द्वारा 13 दिसम्बर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण हेतु वाराणसी आगमन के दृष्टिगत पूरे शहर को साफ कराने के लिये विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं रंग बिरंगी झालरों से नगर को सजाया गया है। नगर निगम के विशेष सफाई अभियान की शुरूआत पिछले दिनों की गयी थी। सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग दिया। सफाई अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया था जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए ह स्वंय सफाई कार्य में हाॅथ बटाते हुये जनजागरूकता संदेश दिया।

नगर की महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ प्रत्येक दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने हाथों से झाड़ू लगाककर आम जनमानस में सफाई बनाये रखने की अपील की । सफाई अभियान में नगर का कोना-कोना साफ कराया गया, जिसमें नगर के सभी नब्बे वार्डो व नव विस्तारित 84 गाॅवों के अतिरिक्त गंगा नदी के सभी घाटों पर विशेषतः सफाई व्यवस्था की गयी। इस हेतु तीन चरणों में कार्य किया गया। सफाई अभियान में सुबह के समय सफाई का कार्य कराया गया, दोपहर में एंटी लावा एवं सेनेटाइजेशन तथा शाम को फागिंग का कार्य कराई गई गया। नगर के सभी नाले, नालियों, खाली प्लाटों, व गलीपिट की सफाई करायी गयी,, साथ ही मलबा एवं सड़को पर पड़े बिल्डिंग मेटेरियल को भी हटाया गया। नगर में स्थित एक सौ पचास मलीन बस्तियों में भी साफ सफाई का कार्य कराया गया। गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर वृहद सफाई एवं सिल्ट साफ कराया गया। नदी के जल में बहने वाले गंदगी, माला फूल की नियमित सफाई हेतु बोट के माध्यम से निरन्तर सफाई का कार्य कराया जा रहा है। छुट्टा पशुओं को पकड़ने हेतु नगर निगम के वाहन दिन रात सड़को पर चक्रमण कर रहे हैं।

सफ़ाई व्यवस्था की मानिटरिंग के लिए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की तीन टीमों एवं नब्बे वार्डो में 90 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है जिनके द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निकाय से सम्बन्धित जन सुविधाओं के पर्यवेक्षण का कार्य कर रहे हैं। 13 दिसम्बर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद 17 दिसम्बर को अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के अवसर पर नगर के सभी मार्गो, गंगा नदी के घाटों, चौराहों, मूर्तियों, पार्कों एवं मुख्य भवनों, वाणिज्ययिक संस्थानों पर रंग बिरंगी लाइटों ने पूरे शहर में छटा बिखेर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close