तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जारी करेंगे बयान
तमिलनाडु में बुधवार सुबह सेना का MI17 हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। सेना के इस हेलीकाप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं।इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। हालांकि उनकी सलामती की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे। पहले कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह संसद में बुधवार को ही बयान दे सकते हैं,केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे।
इससे पहले राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास का दौरा किया।