यूपी चुनाव 2022 : सपा-आरएलडी ने किया गठबंधन का ऐलान, मेरठ के दबथुवा से हुआ औपचारिक शुभारंभ
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में आज समाजवादी पार्टी और रालोद की तरफ से मेरठ में पहली चुनाव रैली की गई जहां SP-RLD ने गठबंधन का ऐलान करते हुए औपचारिक शुभारंभ किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह हेलीकॉप्टर से एक साथ दबथुवा पहुंचे। इस दौरान जनसभा को संबाेधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ”सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे। जिससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए। जयंत ने कहा कि योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं।
जयंत ने कहा कि ”आज कल राजनीति में एक शब्द का प्रयोग बहुत होता है फायरब्रांड नेता… लेकिन ये फायरब्रांड नहीं हैं। एक साल किसानों का अपमान हुआ लेकिन बीजेपी के किसी भी नेता की एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं हुई। ये फायरब्रांड कैसे हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में बीजेपी को दाढ़ी भी मुंडवानी पड़ी, नाक भी कटवानी पड़ी।”