पीएम मोदी ने गोरखपुर को दी 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने करीब 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 30 साल से ज़्यादा समय तक बंद रहने वाले गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट का 8,600 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कर राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी ने इस प्लांट की आधारशिला 22 जुलाई 2016 को रखी थी।
गोरखपुर के लोगों को प्रणाम
गोरखपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि -”धर्म और क्रांति की नगरी गोरखपुर के लोगों को प्रणाम करता हूं। आप सब फर्टिलाइजर कारखाना और एम्स के लिए बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे। आज वो दिन आ गया है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। ये आपका प्यार हमें आपके लिए दिन-रात काम करने की प्रेरणा देता है। पांच साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज साथ में दोनों का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला। यूपी के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।”
यूरिया की नीम कोटिंग करवाई
पीएम मोदी ने कहा कि ”जब नया भारत कुछ ठान लेता है तो इसके लिए कुछ भी कठिन नहीं है। जब आपने 2014 में मुझे सेवा का मौका दिया तो कई खाद कारखाने बंद पड़े थे। खाद का विदेशों से आयात लगातार बढ़ता जा रहा था। जो खाद उपलब्ध भी थी उसका खेती के अलावा दूसरे कामों में गुपचुप तरीके से इस्तेमाल होता था। खाद के लिए किसान को लाठी-गोली खानी पड़ती थी। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए हमने 100 फीसदी यूरिया की नीम कोटिंग करवाई।”