Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

यूपी को मिली एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

यूपी को मिली एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

उत्तर प्रदेश को एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले में जेवर के पास नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। जिसके बाद यूपी 5 नेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन चुका है।

कुल लागत 29 हजार 650 करोड़ रुपये

NCR का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में होगा। जिसकी वजह से नोएडा के लिए भी कई तरह के विकास के रास्ते खुलेंगे। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा किया जाएगा और इसकी कुल लागत 29 हजार 650 करोड़ रुपये होगी।

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा

जेवर एयरपोर्ट भारत का लॉजिस्टिक गेटवे होने के साथ-साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी होगा। एयरपोर्ट में ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर भी विकसित किया जाएगा। दिल्ली को मेट्रो सेवा के माध्यम से हवाई अड्डे से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ ही हवाई अड्डे में एक अत्याधुनिक एमआरओ सेवा , 2 टर्मिनल और 5 रनवे भी बनाए जाएंगे।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

इस बेहतरीन एयरपोर्ट को बनाने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को चुना गया है। जो इसका पूरा निर्माण करेगी। जेवर हवाई अड्डे की बदौलत लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जो 5,845 हेक्टेयर की जमीन पर जेवर में बनाया जाएगा। इसी के साथ ही एयरपोर्ट में कम से कम 178 विमान भर सकेंगे उड़ान।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close