लखनऊ में किसानों की महापंचायत आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
लखनऊ में किसानों की महापंचायत आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
पीएम मोदी सरकार के कृषि कानूनों वापसी के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन मैदान में अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है। 40 किसान संगठनों की महापंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सहित कई अन्य प्रमुख किसान नेता शामिल होंगे। पंचायत को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं आसपास के जिलों से आने वाले किसान नेता को नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें रोक दिया गया है।
महापंचायत को संबोधित करेंगे
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट इस महापंचायत को संबोधित करेंगे। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर MSP पर गारंटी के कानून के लिए किसानों से जुटने की अपील की थी। इससे पहले रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर 6 मांगें उठाई थीं।
शुरू से ही तीन मांगें उठाई हैं
पीएम मोदी को लिखे खुले खत में संयुक्त किसान मोर्चा ने लिखा है कि कृषि कानूनों को रद्द करना इस आंदोलन की एकमात्र मांग नहीं थी। सरकार के साथ बातचीत में हमने शुरू से ही तीन मांगें उठाई हैं। हालांकि, इस खत में किसान संगठन ने 3 और मांगें जोड़ी हैं और कुल 6 मांगें पूरी करने के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है।