WhatsApp जल्द ही विंडोज यूजर्स के लिए ला रहा है स्काइप जैसा दिखने वाला ऐप
Whatsapp कथित तौर पर Mac OS और Windows यूजर्स के लिए कुछ नए ऐप विकसित कर रहा है। यह वॉइस एंड वीडियो कॉल एप्लीकेशन स्काइप के जैसा दिखेगा।
यह ऐप जनरल, अकाउंट, चैट, नोटिफिकेशन, स्टोरेज और हेल्प के साथ दिखने में स्काइप जैसा दिखेगा और सेटिंग्स की छह कैटेगरी होंगी। इसके अलावा, Mac OS के लिए WhatsApp का नया वर्जन iPadOS वर्जन के समान बताया गया है, जिसे हाल ही में देखा गया था। इस बीच, वॉट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो आपको विशिष्ट लोगों से अपना ‘लास्ट सीन’ स्टेटस छिपाने देगा।
कंपनी जल्द ही इसे बीटा का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध करा सकती है। और फिर वॉट्सएप के उस वर्जन के लिए जो हर कोई उपयोग कर रहा है। यह सुविधा WhatsApp यूजर्स को ‘लास्ट सीन’ स्थिति को सभी के द्वारा, उनके कॉन्टैक्ट्स, उनके कॉन्टैक्ट्स की ब्लैकलिस्ट को छोड़कर और किसी को भी देखने की अनुमति नहीं देगी।
अमेरिका को पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर देश बना चीन
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लेना पड़ता है पाकिस्तानी वीज़ा