यूपी सरकार प्रदेशवासियों को दे सकती है बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल की दरें कम करने पर कर रही विचार
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है जिससे जनता में काफी नाराज़गी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जल्द ही अहम् फैसला ले सकती है।
सरकार वैट के दर घटाने पर विचार कर रही
ऐसा माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की दरें कम करने के लिए सरकार वैट के दर घटाने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार ने गुरूवार को इस संबंध में रेवेन्यू और फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों से साथ मीटिंग की और इसका हल निकालने की कोशिश की। बता दें कि लखनऊ में बीते दिन पेट्रोल की कीमत दर 105.21 रुपये पहुंच गई थी। वहीं डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर पर। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की वजह से हर चीज ही महंगी हो रही है जिससे परदेशवासी काफी परेशान हैं।
रैवेन्यू के बारे में जानकारी
सीएम योगी ने पेट्रोल-डीजल पर वैट दर और उससे मिलने वाले रैवेन्यू के बारे में जानकारी ली। ऐसा माना जा रहा है कि अगर पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ तो करीब पांच हजार करोड़ रुपये रेवेन्यू घट सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल 5 रुपये प्रति लीटर कम किया जा सकता है।
मार्क जुकरबर्ग ने किया बड़ा ऐलान, रीब्रांडिंग के बाद ‘मेटा’ कहलाएगा फेसबुक
आगरा: पकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले 3 कश्मीरी छात्रों को लोगों ने पेशी के दौरान जड़े थप्पड़