प्रियंका गाँधी ने किया बड़ा ऐलान, यूपी विधानसभा चुनाव जितने पर 12वीं पास छात्राओं को बाटेंगी स्मार्टफोन
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर राजनीतिक पार्टी सत्ता में आने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के अस्तित्व को बचने के लिए प्रियंका गाँधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के 40 % महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया था। साथ ही, यूपी चुनाव के लिए ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ का नारा भी दिया था। इस बात को अभी 2 दिन भी नहीं बीते हैं और उन्होंने एक और बड़ी घोषणा कर दी है।
बता दें, प्रियंका गाँधी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में सरकार बनने पर इंटर पास छात्राओं को एक-एक स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। वहीं, ग्रेजुएट हो चुकी छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिट स्कूटी दी जाएगी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।