Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू होने से पहले किये गए ये बदलाव

 

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरुआत 24 अक्टूबर से होने हैं। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ [International Boxing Federation] ने पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप के दौरान इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक लाल और नीले बेल्ट की जगह विशेष बेल्ट और सफेद दस्तानों के इस्तेमाल का फैसला किया है। इस बदलाव को खेल में नयी शुरुआत के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।

नयी शुरूआत

एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा कि ‘खेल इन बदलावों के साथ नयी शुरूआत करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफेद दस्ताने नयी शुरूआत, निष्पक्षता और पारदर्शिता का संकेत हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि सभी को समान मौके दिये जाएं।’ उन्होंने आगे कहा कि इस चैंपियनशिप में खिताब के साथ विजेताओं को पदक और बेल्ट ही नहीं बल्कि अच्छी खासी ईनामी राशि भी मिलेगी। इस बार विश्व चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को 26 लाख डॉलर इनामी राशि दी जायेगी।

सफेद दस्तानों का इस्तेमाल होगा

बता दें कि विश्व चैंपियनशिप सर्बिया के बेलग्रेड में खेली जायेगी। इसमें भारत समेत सौ से अधिक देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे। चैंपियनशिप में नीले और लाल दस्तानों की जगह सफेद का इस्तेमाल होगा।

देश में कम हो रही है कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में आए महज 13,058 नए मामले

Apple ने नए चिपसेट के साथ MacBook Pro किया लॉन्च, जानिए खासियत

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close