दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने संन्यास को लेकर की बात, कहा- ‘अगले कुछ वर्षों मैं कहीं नहीं जा रहा है इसलिए सहज रहिए’
भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हाल ही में अपनी करियर को लेकर बात की है जिसमें उन्होंने संन्यास पर खुल के बोला है। उन्होंने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल को लेकर जवाब दिया है।
बहुत कम टाइम बचा है
छेत्री ने कहा कि ‘सच्चाई यह है कि उनका करियर जल्द समाप्त होने वाला है और मैं इसके हर पल का लुत्फ उठा रहा हूं।’ उनसे जब पूछा गया कि अपने चमकदार करियर के दौरान उतार चढ़ावों में कैसे आगे बढ़े तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा ‘मेरे पास अब बहुत सरल मंत्र है। दोस्त खड़े हो जा, बहुत कम टाइम बचा है, बहुत कम गेम बचे हुए हैं। चुपचाप जा और अपना बेस्ट दे। सब कुछ थोड़े टाइम पर खत्म होने वाला है।’
अगले कुछ वर्षों में नहीं होगा
आगे उन्होंने कहा- ‘आंसू बहाना बंद करो, खुशियों में उछलना, अधिक जश्न मनाना बंद करो, निराश होना बंद करो क्योंकि यह सब जल्द समाप्त हो जाएगा। अभी मैं मैदान पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि यह जल्द खत्म होने वाला है।’ इसके साथ ही छेत्री ने स्पष्ट किया कि ऐसा अगले कुछ वर्षों में नहीं होगा। उन्होंने कहा- ‘सुनील छेत्री अगले कुछ वर्षों में कहीं नहीं जा रहा है। इसलिए सहज रहिए।’
विजयदशमी के खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं