देश में कम हो गई है कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटे में मिले 18,987 नए मरीज
नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। देश में पिछले काफी दिनों से रोजाना दर्ज होने वाले नए कोविड-19 मामले 20 हजार के नीचे बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18,987 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद 3,40,20,730 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 246 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 4,51,435 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। देश में फिलहाल 2,06,586 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा पिछले 215 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है।
संक्रमण दर की बात की जाए तो ्भारत में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 फीसदी के नीचे है, जो 111 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे बरकरार है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 45 दिनों से तीन फीसदी के नीचे है।
दुनिया में अब तक 23 करोड़ 86 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है।