बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को बताया रावण, कहा- समझा रहा हूं इसको अन्यथा ना लिया जाए
दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल के बीच सियासी जंग कम होने का नाम ले रही। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी छठ पर्व मनाने के प्रतिबन्ध के खिलाफ धरने में घायल हो गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अयोध्या की रामलीला में पहुंचे
अब मनोज तिवारी अस्पताल से सीधा अयोध्या की रामलीला में पहुंचे हैं जहां उन्होंने अंगद किरदार निभाया है। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने खुद को अंगद तो केजरीवाल को रावण बताया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में छठ पूजा बैन नहीं है तो दिल्ली में क्यों है?
अरविंद केजरीवाल को समझा रहा हूं
उन्होंने कहा ‘मैं लगातार दूसरे साल अयोध्या की रामलीला में काम करने जा रहा हूं। अंगद की भूमिका में मैंने पिछले वर्ष भी काम किया था। अंगद मतलब राम के दल का एक व्यक्ति जो रावण को चुनौती देता है, रावण को समझाता है और मैं वैसे भी अरविंद केजरीवाल को समझा रहा हूं। इसको अन्यथा ना लिया जाए। उन्होंने कहा मैं अंगद के स्वरूप में हूं और रावण से मेरा संवाद होने जा रहा है। जैसे पूरे देश में छठ हो होगा, वैसे ही दिल्ली में भी छठ होगा।’
टुटा दिल्ली का सपना, आईपीएल के फाइनल की जंग में आमने-सामने होंगे धोनी और मॉर्गन
गाजियाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, फ्लाईओवर से गिरी बस, बाइक सवार की दबकर मौत