जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सेना के 5 जवान शहीद, एक आतंकी भी ढ़ेर
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को भी सेना के जवानों ने ढ़ेर कर दिया है। दरअसल, आज (सोमवार) सुबह से ही चमरेर जंगल में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें, मुठभेड़ में जेसीओ और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद घायल जवानों को सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन, इलाज के दौरान पांचों जवानों ने दम ताेड़ दिया। वहीं जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने भी जेसीओ समेत पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना ने सुरनकोट पुंछ में स्थित डेरा की गली के पास के गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया।
सेना के एक अधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि कुछ आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। अभी भी एनकाउंटर जारी है और जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।