पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में, करेंगे अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वह 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं। इस दौरान वह कुशीनगर जिले में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा देने के साथ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा
बता दें कि सीएम योगी की अगुवाई में एक और गोल्डन चैप्टर जुड़ने जा रहा है। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से अब लोगों को अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा मिलने जा रही है। इसके उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी। इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल रहेगा। इसमें बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे। पीएम के हाथों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर सर्किट हाउस में कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की।
यूपी, बिहार और नेपाल के लोगों को बड़ा लाभ
पीएम मोदी बरवा फार्म पर 7 हेक्टेयर जमीन पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर के सभी सांसद एवं विधायकों को आयोजन तक कुशीनगर में डेरा डालने को कहा है। सीएम योगी खुद इसकी तैयारियों का निरिक्षण करने के लिए 12-13 अक्टूबर को कुशीनगर जायेंगे। बता दें कि कुशीनगर एयरपोर्ट से यूपी, बिहार और नेपाल के लोगों को बड़ा लाभ होगा।
हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम, फेसबुक ने जारी किया ये बयान
भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता