उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा यूपी की 10 स्मार्ट सिटीज़ की 75 सफल परियोजनाओं की काफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रविवार को कहा कि मोदी ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का पांच अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे उद्घाटन करेंगे। टंडन ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्रियों और प्रमुख अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है तथा कई राज्यों के मंत्रियों व अधिकारियों के आने की सहमति भी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न विषयों पर सेमिनार और वेबिनार होंगे।’

Also Read:
सीएम योगी बोले- पुलिस ऐसी चूक न करे कि खलनायक बन जाए

उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा

मंत्री ने बताया कि ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि परियोजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे और आजादी के 75वें वर्ष में 75 नई आवासीय तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विभिन्न शहरी मिशन (अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 4 घंटे तक शहर में रहेंगे। इन 4 घंटों में वे कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम आवास लाभार्थियों को चाबी देंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसके माध्यम से शहरों में हो रहे विकास को दिखाया जाएगा।

Also Read:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका का कैंसर से निधन

Also Read:लखीमपुर खीरी हादसे में मारा गया ड्राइवर जान की भीख मांगता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close