Main Slideतकनीकीव्यापार

ओप्पो ने Oppo A55 को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी ​ओप्पो ने अपनी एस सीरीज के फोन Oppo A55 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Oppo A55 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Oppo A55 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। Oppo A55 में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। Oppo A55 को दो कलर में पेश किया गया है। फोन की डिजाइन 3D कर्व्ड है।

Oppo A55 की भारत में कीमत
Oppo A55 की शुरुआती कीमत 15,490 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,490 रुपये है। दोनों वेरियंट को रैंबो ब्लू और स्टेरी ब्लैक कलर में अमेजन से तीन अक्तूबर से खरीदा जा सकेगा। सेल में बेस वेरियंट ही मिलेगा, जबकि 128 जीबी मॉडल की बिक्री 11 अक्तूबर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा तीन महीने की अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिलेगी।

Oppo A55 की स्पेसिफिकेशन
Oppo A55 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close