Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 5G Smartphone, शानदार हैं फीचर्स
Xiaomi ने भारत में अपना नया फ़ोन Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को देश का सबसे हल्का और पतला 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसका वज़न 185 ग्राम है और यह 6.81mm स्लिम है। Xiaomi 11 Lite NE अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
इस फ़ोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके 6GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। जबकि 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं इस फोन में 10-बिट पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो Netflix और HDR10+ सर्टिफिकेशन के लिए Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इसमें वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन भी है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और भारत में इसके 12 5G बैंड होंगे। Xiaomi 11 Lite NE 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल सेंसर, 119-डिग्री FoV और f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शामिल है। इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी दी गई है।