Main Slideतकनीकीव्यापार

Xiaomi ने भारत में लाॅन्च किया नया प्रोडेक्ट, ये होंगे फीचर्स 

चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने प्रोडेक्ट Mi TV 5X सीरीज के तीन नए माॅडल को लाॅन्च कर दिया है। इसमें 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच वाले तीन मॉडल्स शामिल हैंं। इसके साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में स्मार्टबैंड और सिक्योरिटी कैमरा जैसे और कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।

इसमें 43-इंच वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, 50-इंच वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 55-इंच वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये रखी गई है। इसके फीचर की बात करें तो इसके तीनों ही वेरिएंट्स में 4K रेजोल्यूशन के साथ बेजललेस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Dolby Vision, HDR10+ और HLG का सपोर्ट भी मौजूद है। इन मॉडल्स में 94 परसेंट DCI-P3 वाइड कलर गेमट, विविद पिक्चर इंजन और स्मार्ट एडाप्टिव ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो की बात करें तो तीनों ही मॉडल्स में Dolby Atmos और DTS::HD सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं 50-इंच और 55-इंच मॉडल्स में 40W साउंड आउटपुट के स्पीकर्स दिए गए हैं।

बता दें कि Xiaomi Mi TV 5X सीरीज के 43-इंच वाले मॉडल में 30W साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स मौजूद है। Mi TV 5X सीरीज में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ 64-bit क्वॉड-कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से तीन HDMI 2.1 पोर्ट्स पोर्ट्स, eARC, दो USB पोर्ट्स, ईथरनेट पोर्ट, 3.5mm जैक, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड WiFi का सपोर्ट दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close