Main Slideतकनीकीव्यापार

Lava Probuds 2 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: घरेलू कंपनी लावा ने अपने दूसरे ईयरबड्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Lava Probuds 2, इसी साल जून में लॉन्च हुए Lava Probuds का अपग्रेडेड वर्जन है। अपने इस वायरलेस ईयरबड्स के साथ लावा BYOB (पुराने बड्स तोड़ दो) कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले लोगों को बड्स जीतने का मौका मिलेगा। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए लावा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

लावा के इस ईयरबड्स की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। Lava Probuds 2 की बिक्री 26 अगस्त से लावा के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से होगी।

Lava Probuds 2 में 14mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गगया है। इसके साथ इंस्टैंट वेक और पेयर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए लावा प्रोबड्स 2 में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। Lava Probuds 2 की बैटरी को लेकर 23 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है जिनमें बड्स की बैटरी लाइफ 5 घंटे की और चार्जिंग केस की 18 घंटे की शामिल है। Lava Probuds 2 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close