Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी के जेलों में कोविड हेल्प डेस्क हुई सक्रीय, RTPCR रिपोर्ट दिखा बंदियों से मुलाकात कर सकेंगे परिजन

लखनऊ: शासनादेश के अनुसार आरटी पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर बंदियों के परिजनों से आज दिनांक 16 अगस्त से मुलाकात प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके तहत आज जेलों की कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया गया है।

परिजनों द्वारा कारागार पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 72 घण्टे पूर्व की RTPCR रिपोर्ट के साथ मास्क लगाकर आने पर एक बंदी से दो परिजनो की एक सप्ताह में एक बार मुलाकात कराई जा रही है। 12 बजे दोपहर तक 23 जेलों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 269 लोगों ने जेलों में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात की है।

मुलाकात का निर्धारित समय 2:00 बजे तक है।

अब तक हुई मुलाकात का विवरण निम्नवत है :-

सेंट्रल जेल बरेली में 12
नोएडा में 18
लखनऊ 64
फिरोजाबाद 06
बाराबंकी 14
उन्नाव 02
सीतापुर 12
मैनपुरी 46
पीलीभीत03
बस्ती 04
चित्रकूट 04
जिला जेल वाराणसी 06
मुरादाबाद 38
जिला जेल आगरा 24
गाजीपुर 03
इटावा 09
गाजियाबाद 03
जिला जेल फतेहगढ़ 01

कासगंज, ललितपुर ,हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, कौशाम्बी, फतेहपुर आदि जेलों पर पहुंचे लोग RTPCR रिपोर्ट नहीं लिए हुए थे। अतः आज भी इण्टरकॉम से उनकी वार्ता कराई गई और भविष्य में RTPCR रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया।

फ्लेक्स, बैनर, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से जनसामान्य कोअवगत कराया जा रहा है कि जेलों में मुलाकातें प्रारंभ हो गई हैं। मास्क लगाकर आने और RTPCR रिपोर्ट लेकर आने पर एक बंदी से अधिकतम 2 बंदियों की मुलाकात कराई जा सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close