मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री, देखिए पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला विस्तार होने जा रहा है। शाम करीब 6 बजे राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। पीएम मोदी की नई टीम में जहां कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम में जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा सीएम नहीं बनाए गए सर्बानंद सोनोवाल से लेकर कई दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी को जगह दी जा सकती है। अरुणाचल प्रदेश से आने वाले किरेन रिजिजू एक बार फिर ‘टीम मोदी’ का हिस्सा होंगे। वहीं, जेडीयू, एलजेपी, अपना दल जैसे सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
सूत्रों ने संभावित मंत्रियों की जो लिस्ट दी है उसके मुताबिक, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत 5 मंत्रियों को प्रमोशन दिया जा रहा है। यूपी से सबसे ज्यादा 7 तो गुजरात से 5 मंत्री बनाए जा रहे हैं। अब तक संगठन में अहम भूमिका निभाते रहे भूपेंद्र यादव को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है।
मोदी मंत्रिमंडल में जिन नेताओं को शामिल किया जा रहा है उनमें वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला, सत्यापल सिंह बघेल, राजीव चेंद्रशेखर, भानुप्रताप सिंह वर्मा, अनुपूर्णा देवी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, डॉ. सुभाष सरकार, शांतनु ठाकुर भी शामिल हैं।