पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक प्रयोग करते हुए कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए: सीएम योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर होती स्थितियों के दृष्टिगत 21 जून, 2021 से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की नीति के अनुरूप कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। संक्रमण की चेन को तोड़ने व प्रदेशवासियों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए कोविड वैक्सीनेशन कार्य तेजी से संचालित किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक प्रयोग करते हुए कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग एवं दो-गज की दूरी के नियम का पालन किया जाए। आंशिक कोरोना कर्फ्यू में अतिरिक्त छूट के संबंध में जारी गाइडलाइंस का सभी जनपदों में प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगने पाए। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों की प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए। PICU तथा NICU की स्थापना की कार्यवाही इसी माह पूर्ण कर ली जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस कार्य की प्रगति की समीक्षा करें व दो दिवस में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।