देश में कोरोना के मामले हुए कम, बीते 24 घंटे में आए 1.73 लाख नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से अब राहत मिलती दिख रही है। भारत में लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम नए केस दर्ज किए गए। ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.73 लाख केस सामने आए हैं, जो लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,73,790 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि लगातार नए मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है।
बीते एक दिन में देश में 2.84 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 22 लाख पहुंच गई है। बता दें कि देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। आंकड़ो के मुताबिक देश में अब तक 20,89,02,445 को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।