Main Slideखेल

इंग्लैंड दौरे के पहले कपिल देव की ऋषभ पंत को नसीहत, रोहित शर्मा से की तुलना

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के विचारों को युवा क्रिकेटरों और जनता द्वारा काफी माना जाता है। उन्हें अक्सर टीवी और सोशल मीडिया पर कई अन्य विशेषज्ञों के साथ क्रिकेट पर चर्चा करते देखा जाता है। कपिल देव अपने सीधे-सादे और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं, जो एक से बढ़कर एक तरीकों से असरदार साबित होते हैं। हाल ही में इस 61 वर्षीय खिलाड़ी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर अपने विचार साझा किए, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में जीत के सूत्रधार बने थे।

हाल ही में 61 साल के कपिल देव युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत के बारे में अपने विचार प्रकट किए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी साख बनाई। पंत ने तूफानी अंदाज दिखाते हुए पहले ब्रिस्‍बेन में नाबाद 89 रन की मैच विजयी पारी खेली और फिर शतक जमाकर विकेटकीपिंग बल्‍लेबाज के रूप में खुद को स्‍थापित किया।

हालांकि, कपिल देव का मानना है कि पंत को थोड़ा धीमे खेलने की जरूरत है और इंग्‍लैंड दौरे पर उन्‍हें आक्रमकता के साथ-साथ अपना विकेट बचाकर खेलने की जरूरत है। उनका मानना है कि ऐसे में रिषभ पंत लंबे समय तक बल्‍लेबाजी कर सकेंगे। कपिल देव ने पंत की तुलना रोहित शर्मा से की क्‍योंकि दोनों के बल्‍लेबाजी करने का तरीका एक जैसा लगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close