ऑक्सीजन सप्लाई पर PM मोदी की अहम बैठक, अधिकारीयों को दिए काम में तेजी लाने के निर्देश
नई दिल्ली: देशभर में फैले कोरोना महामारी ने हर किसी को बेबस कर दिया है। देश के लगभग हर शहर में ऑक्सीजन की किल्लत है। जिसकी वजह से मरीज बिना ऑक्सीजन के तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे रहा है। ऑक्सीजन सप्लाई की बढ़ती दिक्कत को देखते हुए आज पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है।
इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कारखानों से ऑक्सीजन पहुंचाने में ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था में तेजी लाई जाए। समय की बचत के लिए खाली टैंकरों को एयरलिफ्ट कराया जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को सुचारू व अबाधित तरीके से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए; व्यवधान होने के मामलों में स्थानीय प्रशासन के साथ जवाबदेही तय करने के लिए कहा। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और उपलब्धता को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकारों को ऑक्सीजन की जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में पीएम को बताया गया कि ऑक्सीजन की मांग और उसके अनुसार पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ तालमेल बिठाया जा रहा है।
इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रालयों और विभागों तथा नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।