देश में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 2 लाख 75 हजार से भी ज्यादा नए पॉजिटिव मामले दर्ज
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार होते इजाफे ने देश की स्वास्थ व्यवस्था को सवाल के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2 लाख 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही, 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
बता दें, भारत में अप्रैल के महीने में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है और संक्रमण की दर सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय में दोगुनी हो गई है।देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है।
वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,48,848 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।