चीन से घमासान पर अमेरिका बना ताइवान का सहारा
नई दिल्ली: ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने बुधवार रात को चीन को चेतावनी दी थी कि अगर चीन उसपर हमला करेगा तो वह आखिरी दम तक अपनी रक्षा करेगा। जिसके बाद अमेरिका ने भी ताइवान का साथ देते हुए चीनी घुसपैठ पर निशाना साधा है।
अमेरिका ने कहा, हम ताइवानियों की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े हैं और यदि कोई देश ताइवान की सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था को खतरे में डालने की कोशिश करेगा तो हमारे पास भी उसका विरोध करने की क्षमता है।
बता दें कि ताइवान ने बुधवार रात को कहा था कि ताइवानी वायु रक्षा क्षेत्र में चीन ने 10 युद्धक विमान भेजे हैं। हमें यदि युद्ध लड़ना पड़ा तो लड़ेंगे और अंतिम दिन तक अपनी रक्षा करेंगे। साथ ही, बताया था कि चीन एक तरफ सुलह की कोशिशों के संदेश दे रहा है और दूसरी तरफ सैन्य धमकियां दे रहा है। इस तरह ताइवान द्वीप के लोगों को ‘मिलाजुला संकेत’ मिल रहा है।